अल्लाह के करीब जाने का माह है रमजान – रूबी खातून

Local

धनबाद। मुसलमान भाइयों का पवित्र माह रमजान शुरू हो गया। मंगलवार को पहला रोजा रखा गया। रमजान के पवित्र माह को लेकर रूबी खातून ने बताया कि अल्लाह की इबादत के पांच रास्तों में एक रास्ता रोजा रखना है। जब आप रोजा रखते हैं तो अपने आसपास रहने वाले वैसे लोगों को महसूस करते हैं जो अभाव में हैं पिछड़े हुए हैं और जब आप उनकी मदद करते हैं तब अल्लाह के चहेते होते हैं और आपकी रोजा कबुल हो जाती है। रोजा अल्लाह के नजदीक जाने का रास्ता है। यह पवित्र माह अपने वैसे भाइयों का परिवारों का मदद करने का माह है जिसको आपकी मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है। रमजान का माह गुनाहों की माफी का महीना भी है। रमजान का माह रोजेदारों को सेवा का माह है।
रूबी खातून ने रमजान के पवित्र माह पर सभी रोजेदारों को बधाई देते हुए कहा कि अल्लाह की इबादत में रोजा रखने और रोजेदारों को सेवा करने वालो पर अल्लाह को मेहरबानी बरसे। आपके जीवन में खुशियां आए, सुख और समृद्धि प्राप्त हो।
धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिला महासचिव रूबी खातून ने रमजान के पवित्र माह की शुभकामना देते हुए अमन की दुआ मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *