वार्ड 17 के समस्या समाधान को लेकर विधायक राज सिंहा से मिले जितेंद्र कुमार

Local

वार्ड 17 के विभिन्न समस्या को लेकर सौंपा मांग पत्र

भूली। धनबाद नगर निगम के वार्ड 17 के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने धनबाद विधायक राज सिंहा से मुलाकात की और एक मांग पत्र सौंपा।
जितेंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद नगर निगम के वार्ड नंबर 17 की जन समस्या जैसे मुख्य सड़क ऊपर मोहल्ला बजरंग चौक से नीचे मोहल्ला तक मुख्य सड़क के किनारे नाली निर्माण, बजरंग चौक पर तोरण द्वार, लाल भवन के सामने वाले सरकारी भू खंड पर मॉडल विवाह भवन, आंबेडकर नगर में जल मीनार, आजादनगर मुख्य सड़क ऊपर मोहल्ला से नीचे मोहल्ला तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, बजरंग चौक , पासवान चौक और ढोलन सिंह के घर के समीप टावर लाइट, आजादनगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय को हाई स्कूल का दर्जा दिलाने, लाल भवन सड़क के किनारे भूखंड पर विद्यार्थी गणों के लिए लाइब्रेरी का निर्माण, पथरा गौडा इलाके में समुदायिक भवन शिव मंदिर के बगल में, श्याम नगर शिव मंदिर के पास समुदायिक भवन का निर्माण को लेकर धनबाद विधायक को मांग पत्र सौंपा है।
धनबाद विधायक राज सिंहा ने आश्वस्त किया कि सभी मांग जल कल्याण से जुड़ा हुआ है और संबंधित विभाग से पत्राचार कर विकास का कार्य करवाया जाएगा। धनबाद के किसी भी क्षेत्र की समस्या से अवगत कराने के बाद संबंधित विभाग से कार्य को लेकर पत्र के साथ स्वयं विकास कार्य के लिए तत्परता से कार्य करूंगा।
जितेंद्र कुमार ने कहा कि धनबाद विधायक राज सिंहा जी को पत्र सौंपने के बाद मिले आश्वासन से जल्द ही कई मांगों पर कार्य चालू होगा। वार्ड 17 के विकास के लिए मेरी प्रतिबद्धता दोहराता हूं और आशा करता हूं कि वार्ड 17 की जनता का साथ मिलेगा। आगामी आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से भी समस्या को पुनः विभाग के पास रखवाने का कार्य करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *