भूली । भूली के शक्ति मार्केट में वार्ड 15 में नगर निगम धनबाद के सौजन्य से हाई मास्क लाइट योजना का शिलान्यास विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम में जय महतो, जयंत सिंह मुंडा सहायक अभियंता ,विधुत , दीपक कुमार कनीय अभियंता विधुत), पूर्व पार्षद वार्ड 15 के रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू , दिनेश यादव , ललन मिश्रा सांसद प्रतिनिधि विधुत , मोहन अग्रवाल , संजय सिंह , नॉशद खान, दीपक महतो , इन्द्रकांत झा ओम प्रकाश झा , रामदास राजभर, पुतुल सिंह , प्रताप गिरी , विशु दा आदि मौजूद थे।
हाई मास्क लाइट तिरूपति इंटरप्राइजेज देवघर द्वारा किया जा रहा है।
रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि वार्ड 15 में लाइट की मांग की गई थी जो आज पूरा हुआ। वार्ड के विकास को लेकर प्रयत्नशील है।
भाजपा भूली मंडल के कोषाध्यक्ष इंद्रकांत झा ने कहा कि भूली के विकास को लेकर लगातार काम हो रहा है। शक्ति मार्केट में हजारों लोगों का आना होता है। उनके सुविधा के लिए हाई मास्क लाइट की मांग पूरी हुई है।
सांसद प्रतिनिधि ललन मिश्रा ने कहा कि भूली में कई स्थानों के लिए हाई मास्क लाइट की मांग है। मंगलवार को शक्ति मार्केट में शिलान्यास हुआ। हमारा प्रयास है कि अन्य स्थानों पर भी जल्द लाइट की व्यवस्था हो।
