भूली। भूली में जल संकट की गंभीर समस्या को लेकर नागरिक संघर्ष मोर्चा 13 मार्च को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना देगी। केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसार कुशवाहा और पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने जिला प्रशासन को पत्र दिया है।
डॉ बालेश्वर प्रसार कुशवाहा ने बताया कि भूली क्षेत्र में जल संकट की गंभीर समस्या है। हर घर नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने, चापानल की मरम्मत नहीं होने और जल मीनार से जलापूर्ति नही होने से हजारों की आबादी के सामने गंभीर जल संकट है। जिसके समाधान को मांग को लेकर बुधवार को धरना है। जल संकट को लेकर प्रशासन गंभीरता बरते और लोगों को पानी की समस्या को जल्द दूर करे।
रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने भूलिवासियों से धरना में शामिल होने की अपील की।