भूली। झारखंड सरकार की आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर धनबाद नगर निगम के वार्ड 17 के आजाद नगर के समाजसेवी सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने कहा कि लोगों के लिए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एक उम्मीद है। जहां आम लोगों की समस्या सुनी जाती है और समस्या के समाधान को लेकर पहल होती है। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में की गई शिकायत और मांग पर संबंधित विभाग कार्रवाई करती है और समस्या का निराकरण करती है।
वार्ड 17 में 24 नवंबर को मौलाना आजाद उर्दू हाई स्कूल में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने कहा कि आम लोग आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अपनी समस्या को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

