मानव अधिकार प्रोटेक्शन के झारखंड प्रदेश प्रभारी ने सीएमडी बीसीसीएल को लिखा पत्र
पुनर्वास योजना में तेजी लाने का किया आग्रह
धनबाद। धनबाद में अग्नि प्रभावित क्षेत्र में पुनर्वास बड़ी समस्या है। भू धंसान, भूमिगत आग से हजारों हजार लोग जूझ रहे। इस मुद्दे को लेकर मानव अधिकार प्रोटेक्शन के झारखंड प्रदेश प्रभारी सुदिष्ट कुमार ने बीसीसीएल के सीएमडी को पत्र लिख कर पुनर्वास योजना में तेजी लाने की मांग की है।
सुदिष्ट कुमार ने बताया कि धनबाद में कोयला उत्खनन क्षेत्र में लगातार भूमिगत आग, जमीन धंसने और पुनर्वास की धीमी गति से इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोग परेशानी झेल रहे हैं। लोगों का जीवन खतरे में है और कई घटनाओं में लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है। सुंदिष्ट कुमार ने कहा कि धनबाद के कोयला उत्खनन क्षेत्र के लोगों की समस्या समाधान के लिए पुनर्वास योजना में तेजी लाने को लेकर सीएमडी बीसीसीएल को पत्र देकर मांग की है।
इस मौके पर कृष्णा सिंह प्रदेश अध्यक्ष, गीता सिंह , संजीत सिंह, प्रमेश दास उपस्थित थे।

