धनबाद। भाकपा माले का राष्ट्रव्यापी आह्वान पर दिल्ली में नमाजियो के अपमान और पुलिसिया हिंसा के खिलाफ धनबाद जिला ईकाई की ओर से जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। प्रतिवाद में “नफरत और पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाओ, सुरक्षा बलों का साम्प्रदायिकीकरण बंद करो। धर्म के आड़ में राजनीति करना बंद करो आदि नारा लगाया गया।
वक्ताओं ने मौके पर कहा कि 2024 में आम चुनाव होने वाला है। दिल्ली में सुरक्षा बलों द्वारा मुस्लिम नमाजियो के साथ दुर्व्यवहार एवं हिंसा लोकतांत्रिक देश को शर्मनाक करने वाली घटना है। गंगा-यमुना वाली तहजीब पर चोट पहुचाई जा रही है। भाजपा सरकार हिन्दू-मुस्लिम का धुर्विकरण की राजनीति शुरु कर दी है। धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाली सरकार का असली चेहरा सामने आने लगा है। इलेक्ट्रोल बॉन्ड घोटाले को छिपाने के लिए देश में भेदभाव और विभाजनकारी सी ए ए कानून का अधिसूचना जारी कर दिया है। देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है। आमजनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त हैं। पुरे देश मे मजदूर-किसान, छात्र- नौजवान परेशान है। इस सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकना होगा।
कार्यक्रम में जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, नगर सचिव नकुलदेव सिंह, मनोरंजन मल्लिक, दिलीप राम, संदीप कौशल, काजल मंडल, जानकी देवी, दिनेश दास, रंजीत दास, अजय प्रजापति, सत्येंद्र चौहान, रिंकू कुमार, ज्ञानोदय गोर्की, वीर भगत, प्रदीप कुमार,रमेश दास आदि मौजुद थे।
