सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर – शेखर कुमार

Local

शांति समिति के बैठक में शराब का मुद्दा उठा

भूली। होली पर्व को लेकर भूली ओ पी परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी शेखर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों ने होली के दौरान क्षेत्र में शराबियों एवं हुडदंगियों पर नकेल कसने की अपील की। वही शांति समिति के सदस्यों के बीच शराब का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। थाना प्रभारी शेखर कुमार ने कहा कि होली के दौरान विधि व्यवस्था खराब करने वाले शराबियों एवं हुडदंगियों पर पुलिस की विशेष नजर होगी। थाना प्रभारी ने लोगों से किसी भी तरह का गलत अफवाह से बचने की सलाह देते हुए शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाने की अपील की। सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। माहौल बिगाड़ने वालों को बक्शा नही जायेगा।


राजू प्रसाद हाड़ी ने कहा कि होली सौहार्द और भाईचारा का पर्व है। सबको मिलजुल कर मनाना चाहिए। होली में खाने पीने की विशेष महत्व को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। सयम बरतने की जरूरत है ताकि माहौल ना बिगड़े।
लक्ष्मी देवी ने शांति समिति के साथ धनबाद वासियों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली पर्व को सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएं।


इस अवसर पर पूर्व पार्षद अशोक यादव, नील कांत नंदन सिन्हा, शाहिदा कमर, दिनेश यादव, विजय नारायण पांडे , पंकज सिंह, संकट मोचन पांडे, , रीता सिंह, सुनीता वर्मा, मिथलेश पासवान, एजाज अली, बबलू फरीदी, इम्तियाज अंसारी, सद्दाम हुसैन, राजदेव राम, अरुण मंडल, संकट मोचन पांडेय एवं भूली ओ पी के अमित कुमार सिंह, हरि प्रकाश मिश्रा, विजय राय,अमरेंद्र रंजीत आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन मानस रंजन पाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ट पत्रकार शशि भूषण सिंह ने दिया।


बैठक उपरांत सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *