भूली। टुंडी विधान सभा के राजगंज मंडल अंतर्गत धारजोरी गांव में करम डार पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा एवम भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष रमेश महतो मौजूद थे। ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। गांव की अमन शांति, एवम आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए इस प्रकार का आयोजन 3 4 वर्षों में प्रायः सभी आदिवासी गांव में आयोजन किया जाता है। प्रमुख आयोजनकर्ता सुरेश किस्कू ने बताया कि मेरे यहां इस पूजा का पहली बार आयोजन किया गया इस प्रकार के आयोजन में हम अपने पूर्वजों की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

मौके पर गुरु बाबा रोहन हंसदा, नायके किसून मारंडी, मांझी हाड़ाम , रसिक किस्कू, राजेंद्र महतो , अशोक कुमार, दुर्जोधन किस्कू , मंगल किस्कू, बाघराज मारंडी, नारायण किस्कू ,दलीप हंसदा ,विकाश मारंडी, परमेश्वर किस्कू ,गोवा किस्कू , सरिता किस्कू, बाबू मांझी ,चुनीलाल किस्कू, बबलू किस्कू ,महेंद्र मुर्मू ,आकाश मुर्मू, उदित नारायण किस्कू, आर्यन किस्कू सहित अन्य मौजूद थे।