भूली। झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मईया सम्मान योजना का पोर्टल नहीं खुलने से महिलाओं में अलग अलग भ्रांति हो रही है। धनबाद नगर निगम के वार्ड 17 में मौलाना आजाद उर्दू हाई स्कूल में शनिवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मईया सम्मान योजना का पोर्टल नहीं खुला। सैकड़ों महिलाएं आवेदन जमा करने के लिए कैंप पहुंची थी।
वहीं सौभाग्य स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष प्राची विश्वकर्मा ने मईया सम्मान योजना का पोर्टल नहीं खुलने और महिलाओं को बिना पावती आवेदन जमा लेने पर एतराज जताई।
प्राची विश्वकर्मा ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से खास कर मईया सम्मान योजना से वंचित महिलाओं को बड़ी उम्मीद थी। लेकिन पोर्टल ही नहीं खुला और बिना पावती दिए महिलाओं से आवेदन जमा लिया गया। जिससे महिलाओं में ऊहापोह की स्थिति बनना स्वाभाविक है।
प्राची विश्वकर्मा ने कहा कि झारखंड सरकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में संकलित मईया सम्मान योजना के लिए जमा आवेदन को गंभीरता से ले और महिलाओं को सम्मान दे। नहीं तो महिलाएं ठगी महसूस करेगी।


