भूली। भूली बी ब्लॉक आंबेडकर चौक पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंबेडकर विचार मंच ने संविधान दिवस पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर को याद किया।
अंबेडकर विचार मंच के संरक्षक नरेश पासवान ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने आजाद भारत को संविधान के माध्यम से सभी वर्गों के अधिकार और विकास का खाका दिया जिसे 26 नवम्बर को देश ने स्वीकार किया था। हमें गर्व है कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है।
कांग्रेस नेता ब्रजेश सिंह ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर को नमन करते हैं। हमारा संविधान देश के हर एक नागरिक को धर्म जाति उम्र लिंग से ऊपर उठकर समान अधिकार देता है। समाज में दबे कुचले पिछड़े वंचित वर्ग को समाज के मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर और अधिकार देता है।
पूर्व पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार बिल्लू ने कहा कि हमारा संविधान हमारा गौरव है हमारा अभिमान है। संविधान ने हमे एक शक्ति दी है जिससे समाज का हर वर्ग अपने मौलिक अधिकार के माध्यम से सम्मान जनक जीवन व्यतीत कर सकता है। समय के अनुसार इसमें किए जा रहे संशोधन ने संविधान को और सशक्त रूप दिया है जिसमें हर एक व्यक्ति को बिना भेदभाव के अपने मौलिक अधिकार के संरक्षण के साथ विकास करने का अवसर देता है।
मौके पर छोटू राम, बाबूलाल रजवार, बीरू पासवान, प्रिंस कुमार, मनोज कुमार, राहुल रजक, राकेश कुमार आदि शामिल थे।

