रिटायर्ड कर्मियों का असर्फी अस्पताल के सौजन्य से मुफ्त स्वास्थ्य जांच

Local

धनबाद। असर्फी हॉस्पिटल,धनबाद किसी भी सार्वजनिक पहल और सामुदायिक सेवा में सहायता प्रदान करने में हमेशा अग्रणी रहा है। इस परंपरा को जारी रखते हुए,असर्फी अस्पताल के सौजन्य से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,आरबीओ ,सिटी सेंटर धनबाद के रिटायर्ड कर्मियों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 79 लोगो का स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर में स्वास्स्थ्य जांच के साथ नेत्र जांच,स्क्रीनिंग एवं कैंसर रोग से संबंधित जानकारी भी लोगो को दी गई। असर्फी अस्पताल के डॉ ज़फर,एवं ओप्थोमोलॉजिस्ट .गौसिया निगार ने जांच के साथ साथ लोगो को बिमारी से बचने के महत्वपूर्ण जानकारीयां दी। उन्होंने कहा की बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपने आप को प्रदूषित वातारण से बचाये एवं शुद्ध एवं पौष्टिक आहार ले। असर्फी कैंसर संस्थान के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.मोनिका गुप्ता ने उपस्तिथ लोगो को जागरूक किया।असर्फी कैंसर संस्थान के कैंसर रोग विशेषज्ञ ने कैंसर जैसे गंभीर बिमारी के लक्षण,उपाए एवं इलाज़ के बारे में लोगो को जागरूक किया।विशेषज्ञों ने बताया की कैंसर एक जानलेवा बीमारी होती है। इसका वक्त रहते इलाज होने पर जान बचने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि शुरुआती स्टेज पर ही इसका पता लगा लिया जाए। विशेषज्ञों ने बताया की कैंसर स्क्रीनिंग की मदद से आप कैंसर के लक्षण नजर आने से पहले कैंसर के संकेतों का पता लगाकर बचाव कर सकते हैं। इसलिए अपने डॉक्टर से परामर्श कर टेस्ट करवा सकते हैं।कैंसर के कई प्रकार होते हैं जैसे ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, यूट्रस कैंसर, सर्वाइकल कैंसर आदि। इन सभी कैंसर के पीछे एक आम कारण होता है, सेल्स की असमान्य ग्रोथ। कैंसर के कुछ आम लक्षण होते हैं जैसे बहुत थकावट महसूस होना,जो आराम करने के बाद भी ठीक न हो,स्किन के अंदर गांठ जैसा महसूस होना या त्वचा का मोटा होना,अचानक वजन बढ़ना या काम होना,त्वचा पर नए तिल आना, तिल का रंग बदलना या उनमें से खून आना,मुंह में छाले होना जो काफी समय से ठीक नहीं हो रहे हों,सांस लेने में तकलीफ होना,बोलने या निगलने में तकलीफ होना,रात में बुखार आना इत्यादि जिन पर ध्यान देकर आप कैंसर का पता लगा सकते हैं। डॉ. बिप्लब मिश्रा ने युवाओ एवं समाज से तम्बाकू का सेवन ना करने की अपील की, एवं सभी को यह संदेश दिया की सभी एक दूसरे को तम्बाकू का सेवन छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करे। प्रोसेस्ड फूड्स, ज्यादा तेल और मसाले के खाने को न खाएं या कम खाने की कोशिश करें। हरी सब्जियां, फल, दूध, दही को अपनी डाइट में शामिल करें। इससे आपका वजन मेंटेन रहता है और सभी पोषक तत्व भी मिलते हैं।असर्फी कैंसर संस्थान के विशेषज्ञों ने कैंसर से संबंधित कुछ आम मिथक के बारे में भी लोगो को जागरूक किया। जिसमे यह बताया गया की बहुत लोगो का मानना है की कैंसर एक संक्रामक बिमारी है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। हालांकि, यह बात पूरी तरह से गलत है।सभी गांठे कैंसरयुक्त होती है,कैंसर का मतलब मौत होना तय है,वयस्कों में कैंसर का इलाज़ सम्भव नहीं है आदि कई ऐसी बातो को उन्होंने गलत बताया।असर्फी कैंसर संस्थान में मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय कैंसर, पेट का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेन कैंसर, लंग कैंसर, बोन कैंसर इत्यादि के इलाज़ के लिए रेडियोथेरेपी, केमोथेरपी अथवा टारगेट थेरेपी एवं सभी प्रकार के कैंसर के सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।बैंक की एच आर सुधा भारती एवं सुधीर कुमार ने शिविर की सराहना करते हुए इस तरह के आयोजन को हमेशा करने की सलाह दी। कार्यक्रम में असर्फी हॉस्पिटल के कॉर्पोरेट हेड संतोष सिंह,नेत्र विभाग के विवेक कुमार एवं नर्सिंग की रोज मेरी,तन्नू,लिलमुनि आदि उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *