भूली। धनबाद नगर निगम के वार्ड 17 आजाद नगर के समाजसेवी सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने कहा कि वार्ड 17 का विकास मेरी प्राथमिकता है। नागरिक सुविधा और कल्याणकारी योजना का लाभ को लेकर लोगों को जागरूक करना और विकास कार्य निरंतर जारी है।
सुमेश कुमार साव उर्फ गामा आजाद नगर के लाल भवन के पास लिटिल एंजल मांटेसरी से पानी टंकी मुख्य सड़क तक जर्जर सड़क को पहले गड्ढा की भराई कराई और शुक्रवार को स्टोन डस्ट के सहायता से समतलीकरण का कार्य करा रहे थे।

