जिला परिषद सदस्य को नहीं मिली सूचना भड़के
इमली तालाब का अतिक्रमण को मुक्त कराया जाय – ब्रह्मदेव यादव
बाघमारा। बाघमारा प्रखंड अंतर्गत रंगूनी पंचायत में इमली तालाब का जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शिलान्यास टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। डी एम एफ टी फंड से इमली तालाब का जीर्णोद्धार कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो का ढोल नगाड़े के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मथुरा प्रसाद महतो ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।
मथुरा प्रसाद महतो ने मौके पर कहा कि इमली तालाब का जीर्णोद्धार कार्यक्रम डी एम एफ टी फंड से किया जा रहा है। इमली तालाब में छठ पर्व के साथ अन्य आयोजन किया जाता है। स्थानीय लोगों को इस योजना से लाभ मिलेगा।
एक सवाल के जवाब में मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि इमली तालाब का अतिक्रम को छोड़िए मुझे इसका पता नहीं है। कोई बताएगा तो देखेंगे।

वहीं रंगूनी पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि इमली तालाब का जीर्णोद्धार कार्यक्रम किया जा रहा है। इमली तालाब का मापी हो अंचल अधिकारी ने इसकी मापी का आदेश पूर्व में दिया था। इमली तालाब का अतिक्रमण को मुक्त कराया जाएगा।

वहीं इमली तालाब के जीर्णोद्धार कार्यक्रम पर जिला परिषद सदस्य इस्राफील खान उर्फ लाला ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर नाराजगी जताई। इस्राफील खान उर्फ लाला ने कहा कि डी एम एफ टी फंड की किसी भी योजना के स्थानीय प्रतिनिधि का नाम और जानकारी मिलनी चाहिए। लेकिन जिला परिषद का सदस्य होने के बावजूद मुझे इमली तालाब के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के शिलान्यास की सूचना तक नहीं दी गई।

