कतरास। ईस्ट बसुरिया ओ पी अंतर्गत रांगुनी के समीप धनबाद गया रेल खंड पर रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रंगुनी पंचायत के मल्लाह बस्ती के समीप रहने वाली रीमा देवी अपने घर से भूली शक्ति मार्केट शादी बाजार करने ज़ा रही थी। रंगुनी रेलवे के पुराना फाटक के समीप ट्रेक पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आ गई । रीमा देवी का मौके पर ही निधन हो गया।
घटना की सूचना स्थानीय ईस्ट बसुरिया पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची ईस्ट बसुरिया पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।
मृतक रीमा देवी तीन बच्चो को अपने पीछे छोड़ गई। पुत्र कुबेर सिंह 14 वर्ष, रिद्धि 10 वर्ष और सिद्धि 8 वर्ष की है।
रीमा देवी अपने मायके में रह रही थी। भाई के शादी समारोह की तेयारी को लेकर बाजार करने के लिए घर से निकली थी।
घर में पसरा मातम
हादसा की खबर मिलने के बाद घर के सदस्यों में चीख पुकार मच गई। परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पहुंचे। बच्चो का रो रो का बुरा हाल था। पूरा मुहल्ला में मातम पसरा गया।