धनबाद। धनबाद का विकास यहां के जन प्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण पीछे छूट गया। जन सुविधा को लेकर कभी गंभीरता से कार्य नही किया गया। धनबाद में पानी बिजली स्वास्थ्य को लेकर समस्या गंभीर होती गई। उक्त बातें लोकसभा की निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने कहा।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद में पीने योग्य पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। निर्बाध बिजली का वादा साल दर साल जनता को झुनझुना की तरह दिया गया। अब समय आ गया है कि जनता अपने मौलिक अधिकार के लिए जागरूक हो। आने वाले समय में जनता के पास मौका है कि झूठा सपना दिखाने वालों के झांसे में जायेंगे या विकास के लिए ईमानदार का साथ देंगे।
