धनबाद। धनबाद के केंदुआ 5 नंबर मस्जिद मोहल्ला के आसपास गैस रिसाव की घटना में महिला की मौत और कई लोगों के प्रभावित होने के बाद जिला प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन गैस रिसाव को रोकने और बचाव कार्य पर कार्य कर रही है।
वहीं शुक्रवार को पूर्व सांसद प्रत्याशी सह नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी केंदुआ 5 नंबर पहुंची और स्थिति का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बात की
मौके पर लक्ष्मी देवी ने कहा कि केंदुआ में गैस रिसाव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। बीसीसीएल प्रबंधन तत्काल गैस रिसाव को रोकने का प्रयास करे और प्रशासन व प्रबंधन प्रभावित लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराए।

