धनबाद। डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के 69 वां महापरिनिर्वाण दिवस पर शत् शत् नमन।
बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी ने समाज में दलित पिछड़े वंचित वर्ग को समाज के मुख्य धारा में लाने में अमूल्य योगदान दिया, सामाजिक और धार्मिक भेदभाव के लिए सामाजिक जागृति का आह्वाहन किया, समाज में समानता सम भाव को स्थापित किया। आज भी बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के विचार हमे प्रेरित करती है कि हम समाज में वंचित पिछड़े दलित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करें और बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के शिल्प संविधान की रक्षा की शपथ लें।

