भूली। धनबाद नगर निगम के वार्ड 17 अंतर्गत उच्च विद्यालय की आवश्यकता को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिख कर वार्ड 17 अंतर्गत आजाद नगर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में परिवर्तित करने की मांग की है।
जितेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड 17 में उच्च शिक्षा के लिए उच्च विद्यालय की अति आवश्यकता है। यहां की आबादी लाखों में है और आजाद नगर के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता है। साथ ही उच्च विद्यालय नहीं होने से शिक्षा दर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में परिवर्तित करने की मांग की है। शिक्षा क्षेत्र में सुधार और विकास को लेकर मेरा प्रयास सतत् प्रयत्नशील हूं।

