भाजपा सरकार के इशारे पर कर आतंकवाद आयकर विभाग का नोटिस दुर्भावनापूर्ण – सतपाल सिंह ब्रोका

Local

कांग्रेस को आयकर का 1823 करोड़ का तानाशाही नोटिस

धनबाद। लोकसभा चुनाव के दौरान लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश बीजेपी सरकार द्वारा देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लगातार की जा रही है नए-नए हथकंडे अपना कर ईडी सीबीआई इनकम टैक्स विभाग के द्वारा डरा कर धमकाकर छापामार कर सलाखों में डालकर लोकसभा चुनाव में कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है विपक्ष के लिए कोई समान अवसर लेवल प्लेयिंग फील्ड नहीं रह गया है लेकिन राहुल गांधी कि कांग्रेस कार्यकर्ता नेता ना कभी डरे है ना कभी डरेगी हम डटकर मुकाबला करेंगे उक्त बातें धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने कही।

सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि आयकर विभाग से जो नोटिस भेजा गया है यह आकलन 30 वर्ष पूर्व से 1993-94 53.9 करोड रुपए, 2016-17 181.99 करोड़ रुपए 2017-18 178.73 करोड रुपए, 2018-19 918.45 करोड़ रूपए 2019-20। 490.01 करोड रुपए
कुल 1823 करोड रुपए की नई मांग की गई है
मनसा साफ है देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के पास चुनाव लड़ने का पैसा ही ना रहे जिसके तहत विपक्ष प्रचार प्रसार विज्ञापन आदि एवं चुनाव में यातायात जहाज आदि स्टार प्रचारकों के लिए खर्च वहन ना कर सके कांग्रेस को देश की 20% जनता वोट देती है
जिस आधार पर कांग्रेस को 1823 करोड रुपये कर आतंकवाद नोटिस दिया गया है कांग्रेस का 14 लाख रुपए का मामला है और 200 करोड रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है जिस पर ज्यादा से ज्यादा दस हजार का जुर्माना लग सकता है यह कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है जो देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा है वायलेशन बाता कर इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस के 135 करोड रुपए जबरन बैंक से ट्रांसफर कराकर ले लिए और अकाउंट फ्रीज कर रखा है
जिस आधार पर कांग्रेस को नोटिस भेजा गया है उसी आधार पर बीजेपी को पिछले 7 वर्षों में 42 करोड रुपए का चंदा देने वाले का ना कोई नाम है ना कोई पता है उसपर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है करोड़ों रुपए के बीजेपी के वायलेशन पर तो इनकम टैक्स विभाग आंखों पर पट्टी बांध ली है जबकि कांग्रेस के 14 लख रुपए जो कि कांग्रेस के 23 सांसद विधायकों ने दिए हैं जिनके नाम और पते भी हैं पैन नंबर आदि सब दिए हैं फिर भी वायलेशन का आधार बनाकर हमारे 135 करोड रुपए छीन कर ले गए हम मांग करते हैं कि जिस आधार पर कांग्रेस से कर आतंकवाद के तहत 1823 करोड रुपए की मांग की गई है उसी आधार पर भाजपा से 4617.58 करोड रुपए की वसूली की जाए यह जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध भाजपा के रिटर्न फाइल के बीते सात वर्षों के ब्यौरे मैं दिया गया है जिसका का विश्लेषण अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सार्वजनिक किया है जिसके तहत पिछले दो वर्षों के रिटर्न में ही भाजपा पार्टी ने 1297 लोगों के चंदे का स्पष्ट जानकारी नहीं दी है इसमें कुछ के नाम है तो पते नहीं है और 92 लोगों के तो नाम भी नहीं है यह एक पक्षीय है कार्रवाई क्यों लोकतंत्र के अवमूल्यों पर लगातार भाजपा सरकार कुठाराघात कर रही है जिसे हम जनता के बीच जाकर तानाशाह सरकार के 10 साल के कार्यकाल की विफलताओं को बताने का काम करेंगे साथ ही साथ विश्व का सबसे बड़ा घोटाला इलेक्टोरल बांड के चार रास्तों के माध्यम से करीब 8250 करोड रुपए बीजेपी ने चंदा इकट्ठा किया
चंदा दो ,धंधा लो,
ठेका लो रिश्वत दो
हफ्ता वसूली
सेल कंपनियों चंदा दो धंधा लो

जिसे सुप्रीम कोर्ट ने संवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक बताते हुए रद्द किया उसे पर अब तक आयकर विभाग ईडी ने कोई कार्रवाई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *