कतरास। बाघमारा अनुमंडल पुलिस के कतरास थानाअंतर्गत तिलातांड के मोटर पार्ट्स की दुकान में चोरी के मामले में सफलता हाथ लगी। जिनकी जानकारी बाघमारा डीएसपी आनन्द ज्योति मिंज ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है।
कतरास थाना प्रभारी के आदेश पर टीम गठित कर छापेमारी की गई,जिसमे तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी विनय कुमार प्रसाद, अरुण कुमार विश्वकर्मा और प्रताप मिश्रा शामिल है।
बाघमारा डीएसपी ने बताया कि चोरी हुई समान का 24 घंटे के अंदर उद्द्भेदन कर तीन अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। तिलाटांड निवासी सचिंद्र प्रसाद सिंह के शिकायत पर कतरास थाना में कांड संख्या 87/24 दर्ज किया गया और पुलिस के अनुसंधान में तीनो आरोपी पकड़े गए। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है। सभी आरोपी कतरास थाना क्षेत्र के ही हैं।
कांड के उद्भेदन में शिव शंकर उरांव, मनोज कुमार, बुधवा उरांव, इम्तियाज अंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
