अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विशेष
धनबाद। 10 दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकार सहयोग संघ एडीसीए के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालेशवर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मानव अधिकार की रक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए। मानव के मौलिक अधिकारों को लेकर पूरे विश्व में मंथन किया जाता है कि हर एक व्यक्ति के अधिकार की रक्षा हो चाहे वह किसी देश प्रदेश धर्म जाती से आता हो। हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम अपने आसपास हर व्यक्ति के मौलिक अधिकार को लेकर सजग हों और अधिकार हनन पर पीड़ित के अधिकार के लिए आवाज बने।
डॉ बालेशवर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि इसमें सबसे बड़ी समस्या अशिक्षा और जागरूकता की कमी है । जिसके कारण लोग अपने ही अधिकार को नहीं पहचानते और भ्रामक स्थिति का शिकार होते हैं। आज जरूरत है कि लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए ताकि हर व्यक्ति को उसका अधिकार मिले और इसे किसी भी स्थिति में अपने अधिकारों से वंचित न होना पड़े।

