दलित गौरव मिलन समारोह का आयोजन

Politics


धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के बैनर तले दलित गौरव मिलन समारोह सहजानंद सरस्वती आश्रम धनबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजू दास ने किया तथा संचालन गंगा वाल्मीकि ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केदार पासवान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में तमाम दलित समुदायों को एक कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करवाने का काम करेंगे तथा कांग्रेस के लोग दलित वर्ग के हर दुख सुख में शामिल हो और चुनाव में कैसे जीत हासिल हो इस पर रणनीति बनाया जा रहा है हम धनबाद लोकसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है इसे बचाने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मार्ग पर चलना होगा और उनके बताएं पर रास्ते पर चलकर ही हम संविधान की रक्षा कर सकते हैं
जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति कांग्रेस के साथ मिलकर हम सभी धनबाद में धनबाद लोकसभा और विधानसभा का चुनाव फतह करेंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष राशीद रजा अंसारी ने कहा कि देश में नफरत का माहौल खड़ा किया जा रहा है उसे मोहब्बत से हराना होगा।
बृजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दलित आदिवासियों के साथ मिलकर देश को संवारने का काम किया है।
अशोक सिंह ने कहा कि बहुत जल्द राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा धनबाद से गुजरने वाली है और हम सभी धनबाद वासियों को गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत करना है और कार्यक्रम की सफलता को लेकर हर संभव मदद के लिए हम तैयार हैं।
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि पार्टी के मजबूती के लिए सभी विंग को एक होकर कार्य करना है। और पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं चाहे वह किसी भी विभाग की सदस्य हो उन्हे सम्मान देना है और चुनाव के दौरान उनकी सहभागिता भी देनी होगी।
वही अध्यक्षीय भाषण देते हुए राजू दास ने कहा कि दलित कांग्रेस पार्टी का रीढ है और दलित फिर से राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर संभव हर संभव प्रयासरत में है और बाबा साहब के संविधान की रक्षा के लिए हम लड़ेंगे क्योंकि जब से भाजपा की सरकार आई है देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है हम संविधान को बचाने के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शमशेर आलम, वशिष्ठ लाल पासवान, रंजीत बाउरी, योगेन्द्र सिंह योगी , राजेश्वर सिंह यादव , मंटू दास , भगवान दास, पिंटू तुरी , अवधेश पासवान, कांता पासवान, बीएन प्रसाद, भूली नगर अनुसूचित विभाग अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, ओमप्रकाश दास, भोला हारी, वकील बाउरी, सुदेश दास, निरंजन टूरी, राकेश पासवान, विक्की कुमार, विशाल , अरविंद सैनी , गोपाल धारी गुड़िया देवी, नूतन विश्वकर्मा , डीके सिंह, संजय जयसवाल, मनोज हांडी, दिलीप मिश्रा, राहुल राज, अरुण मंडल , जहीर अंसारी, कार्तिक घोष, मनोज यादव , रमेश राय , अप्पू दास, सुरेंद्र धारी, मनोज दास, सविता बाउरी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *