धनबाद। धनबाद के केंदुआ में गैस रिसाव से सैकड़ों परिवार प्रभावित हैं शनिवार को मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित विधायक राज सिंहा और सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल सहित कई अधिकारी केंदुआ पहुंचे और प्रभावितों से बात की।
वहीं भाजपा नेता संजय निषाद ने कहा कि केंदुआ गैस रिसाव की घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। जो पीड़ित हैं उनके मन में संशय है जिसे दूर किया जाना चाहिए और प्रभावित लोगों के विस्थापन की स्थिति में उचित मुवावजा और रोजगार मुहैया किया जाना । सिर्फ भय के आधार पर लोगों को नहीं उजाड़ा जाय। स्थानीय रैयत और गैर रैयत सभी के मानव अधिकार की रक्षा और जीवन की सुरक्षा पुख्ता हो जिसके बाद ही विस्थापन हो।

