कतरास। ईस्ट बसुरिया में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने शहीद दिवस पर कामरेड थामी मंडल, जगदीश मंडल और कादिर मियां के शहादत के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और शाहिद वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मौके पर हरी प्रसाद पप्पू ने कहा कि जब कोयला कंपनियों का राष्ट्रीयकरण हो रहा था उस दौर में कोयला माफिया और गुंडा तत्वों से हमारी विचारधारा की लड़ाई थी। जिसमे कामरेड थामी मंडल, जगदीश मंडल और कादिर मियां की शहादत हुई। इनकी हत्या की गई लेकिन इनके विचारों को नही मारा जा सका। हमारी लड़ाई आज भी मजदूरों के हक के लिए माफिया और गुंडा तत्वों से है जो कोयला मजदूरों का शोषण कर रहा है।
हरी प्रसाद पप्पू ने कहा कि आज केंद्र की सरकार कोयला क्षेत्र में निजीकरण के माध्यम से एक बार फिर संगठित माफिया को जन्म दे रहा है। हमे अपनी विचारधारा के साथ अपने शहीदों के सपनो के साथ कोयलांचल से माफिया को खदेड़ना है और हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो मे टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व जिप सदस्य पवन महतो,
दुलार चंद्र बाउरी, भोला चौहान, पवन महतो, सतेंद्र कुमार सिन्हा, सुदिश राय, दिनेश चौहान, मेघवाल सिंह, रज़ाक मियां, विनोद महतो , सुनील बाउरी, फागू भुइयां, पुष्पा देवी, लक्ष्मीनियां कुमारी, आरती देवी, संजीत कौर आदि शामिल थे।
