समाज और माता पिता का पुष्पा कुमारी ने बढ़ाया मान

Local

गया से विजय कुमार की रिपोर्ट

गया। बिहार मैट्रिक परीक्षा का नतीजा घोषित हो गया। जिसमे गया जिला के टंकुप्पा प्रखण्ड के गजाधरपुर पंचायत के देवशरणा गांव के रहने वाले शिव वचन मांझी और रीता देवी की पुत्री पुष्पा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 426 अंक लाकर अपने माता पिता और समाज का नाम रोशन किया हैं। पुष्पा कुमारी की घर का आर्थिक स्थिति बहुत ही ख़राब होते हुए भी कडी मेहनत के दम पर आज बिहार मैट्रिक परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त किया हैं। शिव वचन मांझी पेशे से दिहाड़ी मज़दूर हैं. और माँ गृहणी हैं। पुष्पा कुमारी एक भाई और दो बहन हैं पुष्पा घर में सबसे बड़ी है। पुष्पा कुमारी आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं आगे भविष्य में शिक्षक बनना चाहती है।
पुष्पा कुमारी ने बताया कि आर्थिक अभाव होने के बावजूद कड़ी मेहनत के बल पर आगे बढ़ना चाहती है और एक शिक्षक के तौर पर अपना भविष्य बनाना चाहती है।
पुष्पा कुमारी की मां रीता देवी ने बताया कि हमारे पास संसाधन का अभाव है लेकिन अपने सभी बच्चो को जितना हो सकेगा शिक्षा दिलाने का प्रयास करेंगे।
पुष्पा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर अपने माता पिता के साथ अपने समाज का भी नाम रौशन की है और आगे एक शिक्षक के रूप में अपना भविष्य देख रही है। पुष्पा कुमारी जैसे छात्रों को सही मार्गदर्शन और स्पोर्ट मिले तो समाज में बदलाव ला सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *