भूली। भूली ई ब्लॉक सेक्टर पांच स्थित बाबू जगजीवन राम स्मृति स्थल पर नागरिक संघर्ष मोर्चा के भूली नगर अध्यक्ष सह मानव अधिकार प्रोटेक्शन के भूली अध्यक्ष प्रमोद पासवान ने जगजीवन राम के 116 वो जयंती के अवसर पर जगजीवन राम के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
प्रमोद पासवान ने मौके पर कहा कि जगजीवन राम साधारण परिवार से निकल कर अपने कार्यों से राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके किए गए कार्यों को भारतीय राजनीति कभी अनदेखा नहीं कर सकती। आज जरूरत है कि हम अपने जीवन में बाबू जगजीवन राम के चरित्र को आत्मसात करें और दबे कुचले पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करें सामाजिक बदलाव के लिए शिक्षा को हथियार बनाए।
प्रमोद पासवान ने कहा कि सामाजिक अधिकार तभी मिल सकेगा जब हम शिक्षित होंगे, जागरूक बनेंगे, संगठित रहेंगे और एक उद्देश्य से मिलकर काम करेंगे।
