भूली। विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर दैनिक हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार रक्तदाता शशि भूषण सिंह ने कहा कि रक्तदान को लेकर जागरूकता जरूरी है। एक रक्तदान से एक से तीन जीवन को बचाने में मदद मिलती है। रक्तदान को लेकर जहां समाज में भ्रांतियां फैली हुई है। वहां जरूरी है कि रक्तदान के महत्व को केंद्र में रख कर लोगों को जागरूक किया जाय। रक्तदान अगर नहीं भी कर रहे हैं या नहीं कर पा रहे हैं तो अपने बच्चों को रक्तदान शिविर में जरूर ले जाएं। बच्चों को बताएं कि रक्तदान से कोई समस्या नहीं होती बल्कि रक्तदान मानव जीवन को नई आश देती है। जब तक लोगों के बीच फैली भ्रांति टूटेगा नहीं तब तक लोगों को जरूरतमंद मरीज के लिए रक्त के लिए भटकना और संघर्ष करना पड़ेगा। रक्त की जरूरत का महज आधा फीसदी ही स्वैक्षिक रक्तदाता हैं। और रक्तदाताओं में महिला पुरुष की भागीदारी दस और नब्बे है।
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाएं। उनका सम्मान करें, समाज में फैली भ्रांति पर चोट करें, रक्तदान करें और रक्तदान के लिए दूसरों को प्रेरित करें।
आप सभी रक्तदाताओं को विश्व रक्तदाता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
