धनबाद। धनबाद में कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आयोजित दलित गौरव मिलन समारोह कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान और धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जिसमे केदार पासवान ने महिला कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम को अनुसरण लाने की बात कही। कांग्रेस पार्टी के सभी विंग को एक साथ मिलकर चुनाव में लड़ने की जरुरत पर बल दिया।
वहीं सीता राणा ने कहा कि महिला कांग्रेस सभी मोर्चा पर साथ देने के लिए कटिबद्ध है। चुनाव में महिलाओं को अग्रणी भूमिका में रखने की जरूरत है। बूथ स्तर तक महिलाओं को स्थान मिलना चाहिए इस दिशा में पार्टी विचार करे।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के भूली नगर अध्यक्ष ने बताया कि केदार पासवान दलित गौरव मिलन समारोह में भाग लेने धनबाद पधारे थे। धनबाद के वरिष्ट नेताओं के साथ चर्चा की। धनबाद के अलग अलग विंग के सदस्यों से भी चर्चा की। दलित गौरव मिलन समारोह सफल रहा है।
