धनबाद। रामजंबके पवित्र माह के बाद मनाया जाने वाला ईद गुरुवार को मनाया जाएगा। महेश कुमार शर्मा ने ईद के मुबारक मौके पर धनबाद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि ईद सभी के लिए अमन चैन की खुशियां लेकर आए। साभिंके जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त हो।
महेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिस तरह रमजान के माह में अल्लाह के बताए रास्ते पर ईमानदारी से चलते हैं। अल्लाह के बंदों और रोजेदारों की सेवा और परवाह करते हैं । त्याग और तपस्या के बाद अल्लाह ईद के रूप हमे खुशियां नवाजता है। इस नियम को अगर हम अपने जीवन में हर रोज अपनाएं। अपनो का ख्याल रखें। दूसरों की सेवा करें। तो हमारा जीवन सफल हो सकता है।
महेश कुमार शर्मा ने धनबाद वासियों के साथ समस्त देशवासियों को ईद की बधाई दी।
