@विजय कुमार
कतरास। कतरास क्षेत्र के एरिया 4 महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले सी एम पी एफ में कथित डेढ़ लाख करोड़ के घोटाले की जांच सीबीआई से कराने और मजदूरों का पैसा सुरक्षित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने महाप्रबंधक के द्वारा कोयला मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जिदमे सी एम पी एफ में कथित तौर पर घोटाले की जांच कराने की मांग करने, आयुक्त को बदलने और कोयला क्षेत्र में ठेका मजदूरों को अधिकार सुनिश्चित करने के साथ सेवानिवृत कोयला कर्मी को अवकाश प्राप्ति के दिन पैसा भुगतान की व्यवस्था लागू करने की मांग की गई है।
महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के दौरान महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने कहा कि सी एम पी एफ के पैसों का बड़ी मात्रा में निवेश में लापरवाही बरतने से डेढ़ लाख करोड़ का नुकसान होने की संभावना है। कई निजी फर्म में निवेश से बहत्तर हजार करोड़ का नुकसान हुआ है जिसकी सीबीआई जांच कराई जाय और मजदूरों का पैसा सुरक्षित किया जाय।
उमेश कुमार सिंह ने कोयला क्षेत्र में कार्यरत ठेका मजदूरों की बढ़ती संख्या को लेकर कहा कि ठेका मजदूरों को उनका अधिकार देना चाहिए। काम के घंटे को आठ घंटा करने के साथ अन्य सुविधा बहाल करना चाहिए।
धनबाद कोलियरी मजदूर संघ ने अपनी मांगों को लेकर आगे भी प्रदर्शन करने की रणनीति को बताया।
मौके पर देवशंकर मंडल, उमेश महतो, प्रेम शंकर मंडल, प्रशांत योगी, देवेंद्र पाण्डेय, अरविन्द कुमार सिंह, धर्मेंद्र पाण्डेय, संजीव कुमार, यादव, सुरेश महतो, अशोक गोप,कुंदन चौहान आदि मौज़ूद थे.
