स्थानीय लोगों के आगे गिड़गिड़ाते दिखा ठेकेदार
हंगामा के बीच पहुंच गया डेढ़ दर्जन कोयला लदा ट्रक
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कोयला लदा ट्रक को वापस भेजा
खबर लिखे जाने तक सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ था
भूली। भूली आरा मोड़ से झारखंड मोड़ के बीच चार करोड़ की लागत से सड़क बनाने के कार्य का ई ब्लॉक सेक्टर दो के समीप स्थानीय लोगों ने विरोध कर सड़क निर्माण कार्य रोक दिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि जो सड़क बनी हुई है उसमें कोई खराबी ही नहीं तो नया सड़क बनाने का कोई औचित्य ही नहीं है। वहीं जो कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। उसकी गुणवत्ता खराब है।

लोगों के विरोध के बीच बी ब्लॉक की ओर से डेढ़ दर्जन कोयला लदा ट्रक पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने उक्त सड़क पर भारी वाहन का प्रवेश नहीं होने की बात कह कोयला लदा ट्रकों को रोक दिया। मौके पर भूली पुलिस पहुंची और ट्रकों के कागजात जांच की। कई ट्रक सही से कागज भी नहीं दिखा पाया। लोगों के हंगामा खड़ा करने के बाद भूली पुलिस दबाव में सभी ट्रकों को वापस बी ब्लॉक के रास्ते तय रुट पर जाने के लिए मोड दिया।
वहीं रात बारह बजे तक सैंकड़ों स्थानीय लोग जमे रहे और सड़क निर्माण नहीं करने पर अड़े हुए थे। ठेकेदार स्थानीय लोगों के आगे गिड़गिड़ाते दिखा। कच्चा माल खराब होने की दुहाई दे रहा था।
स्थानीय गुलशन मिश्रा ने कहा कि सड़क की जरूरत है ही नहीं और जो सड़क बनाया जा रहा है उसकी गुणवत्ता एकदम खराब है।
पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने बताया कि सड़क निर्माण के गुणवत्ता की जांच के लिए उपायुक्त से निवेदन किया है। जांच कराए बिना कार्य चालू करना गलत है। स्थानीय लोग इस लुट और भ्रष्टाचार का विरोध कर रहे । मैं जनता के साथ हूं।
खबर लिखे जाने तक सड़क निर्माण का कार्य रुका हुआ था।