भूली। भूली शिवपुरी स्थित संत शिरोमणि रविदास आश्रम में रविदास विचार मंच की ओर से धनबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो का स्वागत किया।
ढुल्लू महतो को मंच के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
मौके पर ढुल्लू महतो ने कहा कि आज मोदी जी के गारंटी पर जनता को भरोसा है। मोदी जी के चार सौ पार का नारा दिया जिसे जनता कमल का बटन दबा कर पूरा करेगी। धनबाद में जो भी कार्य या योजना अधूरा है उसे पूरा किया जायेगा।
स्वागत करते हुए रविदास विचार मंच के महासचिव छोटू राम ने कहा कि ढुल्लू महतो का रविदास आश्रम से पुराना संबंध है। जब भी रविदास विचार मंच ने ढुल्लू महतो को याद किया । इनका योगदान मिला है। धनबाद में भाजपा की प्रचंड जीत होगी।
मौके पर मंच के सीताराम दास, रामदेव दास, दीपक रविदास, सुरेश दास, राम सागर राम, मंजय कुमार, कमलेश कुमार, अनिल कुमार, मुंशी दास, रामप्रसाद दास, संजय राम, जितेंद्र राम, उमेश रविदास, बिनोद दास, प्रयाग दास, बिरेंद्र पासवान, बिजेंद्र भारती, पार्थ सारथी दत्ता, योगेश्वर महतो, नन्द किशोर नोनिया, हीरा भुईया, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार (बिल्लू), मनमोहन सिंह, कैलाश गुप्ता, प्रयागराज रविदास , असीम कुमार दत्ता, बप्पी दत्ता, संगीता कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मानस रंजन पाल ने किया।
