गरीबों मजदूरों किसानों के हक के लिए है उलगुलान न्याय महारैली – संदीप कौशल

Local

धनबाद। उलगुलान न्याय महारैली गरीबों मजदूरों किसानों के हक के लिए है। उक्त बातें भाकपा माले के युवा नेता संदीप कौशल ने कही।
संदीप कौशल ने कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा योजना बनाती है और नियम बदलती है। गरीबों को पांच किलो अनाज का झांसा देकर वोट पाना चाहती है देश का संविधान बदलना चाहती है। पूंजीपतियों को बढ़ावा देने और अस्सी करोड़ देशवासियों को पांच किलो अनाज देकर गरीबी रेखा में धकेलने वही भाजपा के चाल चरित्र को जनता समझने लगी है। इस बार जनता भाजपा को ही सत्ता से पार कर देगी। धनबाद लोकसभा को लेकर संदीप कौशल ने कहा कि इंडिया गठबंधन की कांग्रेस पार्टी की अनुपमा सिंह प्रत्याशी हैं धनबाद में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के जीत के लिए कार्य किया जायेगा। धनबाद से भाजपा प्रत्याशी की करारी हार तय है और इसकी बौखलाहट भाजपा में देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *