धनबाद। धनबाद लोकसभा की निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने अपने आवासीय कार्यालय में कहा कि धनबाद को लंबे समय से सिर्फ ठगा जा रहा है। धनबाद की बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। पानी बिजली स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधा भी धनबाद वासियों को नही मिल रहा है। सालों से धनबाद की एक बड़ी आबादी विस्थापन नीति की खामियों के वजह से नारकीय जीवन बसर कर रहे हैं।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए लोकसभा चुनाव में आ रही हूं। मेरी प्राथमिकता में निर्बाध बिजली, पर्याप्त पानी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा-स्वास्थ्य, सड़क जाम से मुक्ति शामिल है।
