शिक्षक ने कहा आरोप निराधार
धनबाद। भूली ओ पी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्याम नगर की एक छात्रा शिक्षक के डांट से अवसाद से ग्रस्त है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय श्याम नगर की छात्रा पुनम कुमारी कक्षा पांचवी की छात्रा के साथ विद्यालय में किसी अन्य छात्रा के साथ लड़ाई हो गई। जिसके बाद शिक्षक प्रफुल कुमार पांडेय ने छात्रा पुनम कुमारी को जेल भेजने की बात कही और अन्य तरह की बात कह दी। जिससे पुनम कुमारी रोते हुए घर आई थी। पुनम कुमारी उसके बाद बीमार हो गई। पहले स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया उसके बाद सदर अस्पताल धनबाद और फिलहाल धनबाद के एक चिकित्सक से इलाज चल रहा है।
छात्रा की मां रानी देवी ने बताया की विद्यालय के शिक्षक द्वारा जेल भेजने की धमकी के साथ कई अनर्गल बातें कही। जिसके सदमे से मेरी बेटी बीमार हो गई। जिसका इलाज अभी भी चल रहा है।
छात्रा की दादी रीता सिंह ने कहा कि बच्ची के स्थिति में सुधार हो रहा था। इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग तक को किया जायेगा।
वहीं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रफुल्ल कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रों के बीच सामान्य सा झगड़ा हुआ था। मेरे द्वारा दोनो छात्रों को समझा दिया गया। बच्चो के बीच इस तरह की घटना सामान्य है। परिजन द्वारा लगाया जा रहा आरोप निराधार है।