कतरास। कतरास के एरिया 5 के एकीकृत केशलपुर वेस्ट मुदीडीह कोलियरी में प्रबंधक और बिहार खान मजदूर संघ के बीच कई मुद्दों पर वार्ता हुई। जिसमे सुरक्षित कोयला खनन के साथ मजदूरों की समस्या का निदान और अवैध कोयला पर रोक लगाने पर एक साझा कार्ययोजना पर सहमति जताई गई।
प्रबंधक सतेंद्र सिंह ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर साझा कार्ययोजना पर सहमति बनी है। प्रबंधन मजदूरों को सुरक्षित माहौल और सुविधा प्रदान करने को तैयार है। मजदूरों से संबंधित अन्य बातों पर जल्द ही कार्यवाय किया जायेगा।
वहीं बिहार जनता खान मजदूर संघ के सचिव छोटू सिंह ने कहा कि कोयला उत्खनन के दौरान जितने भी कर्मी हैं उनकी सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। शून्य दुर्घटना के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मजदूरों को सारी सुविधा देने और मजदूरों की समस्या का जल्द निदान निकालने पर सहमति बनी है। कोलियरी क्षेत्र अवैध कोयला निकालने के मुहानोबकी शतप्रतिशत भराई होगी। जिससे कोयले का अवैध धंधा रुके और देश की संपत्ति को कोई नुकसान न हो।
छोटू सिंह ने कहा कि बिहार जनता खान मजदूर संघ का एक एक सदस्य प्रबंधन को सहयोग करेगा।
