धनबाद। धनबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी का तूफानी दौरा का प्रारंभ बोकारो विधानसभा के बोकारो चास नगर निगम के पूर्व उपमहापौर अविनाश कुमार जी झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष मंजूर अंसारी जी के आवास मैं लोगों से मिलकर विस्तृत विचार विमर्श चर्चा की जगह-जगह लोगों ने अभिनंदन किया एवं चास के सिख समुदायों के लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए मोमेंटो देखकर सम्मानित किया एवं जीत की शुभकामनाएं आशीष प्रदान की तथा चास नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक एवं हेसावातू पंचायत पश्चिम मुखिया की आवास के सामने सभी गठबंधनों के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ग्रामीणों के साथ बैठक संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि देश में आज व्याप्त अराजकता महंगाई बेरोजगारी नफरत देश की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है यह आम चुनाव नहीं है यह संविधान लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है ऐसे में कांग्रेस लोगों के जनकल्याण के लिए घर-घर खुशियों की गारंटी लेकर आ रही है 140 करोड़ भारतीयों के घरों में यह खुशियां भरने जा रही है कांग्रेस का घोषणा पत्र एक बेहतरीन घोषणा पत्र है जिसमें पांच स्तंभों किसान न्याय युवा न्याय नई न्याय श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर आधारित 25 गारंटी हैं

जिसमें गरीब परिवार की महिला को सालाना एक लाख रुपए
अप्रेंटिसशिप का अधिकार सभी ग्रैजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स को 1 साल की अप्रेंटिसशिप और एक लाख रुपए
किसानों को एम एस पी की कानूनी गारंटी
मनरेगा श्रमिकों को मेहनताना कम से कम चार सौ रूपए
30 लाख सरकारी नौकरियां अग्नि वीर को खत्म करेंगे जीएसटी व्यवस्था को ठीक करेंगे यह जनता की भावनाओं को सुनकर कांग्रेस ने मेनिफेस्टो तैयार किया है इसलिए आप कांग्रेस के हाथों को मजबूत करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और हमें धनबाद जिले को जिले को देश के मानचित्र में सबसे बेहतरीन जिला बनाने का एक मौका दें साथ में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया हजारों की संख्या में लोग स्वागत से लेकर उनकी बातों को सुनने के लिए बेताब थे उक्त जानकारी धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने दी
