धनबाद। कांग्रेस के प्रधान कार्यालय ब्लैक रोक होटल में धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव के अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के सभी जिला पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष, नगर, प्रखण्ड अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें धनबाद जिला युवा कांग्रेस ने कांग्रेस घोषणापत्र की पांच न्याय गारंटी युवा न्याय किसान न्याय श्रमिक न्याय नारी न्याय हिस्सेदारी न्याय को धनबाद लोकसभा में हर दरवाजे तक पहुंचाने के लिए बुधवार को चुनाव प्रचार अभियान कि शुरूआत की ।
धनबाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने धनबाद लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती अनुपमा सिंह के पक्ष में बेरमो विधायक अनुप सिंह जी, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज जी, धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष सिंह जी, कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी जी, वरिष्ठ इंटक नेता ए के झा के साथ इस अभियान की शुरुआत की।
युवा अध्यक्ष ने कहा कि युवा कांग्रेस आज से सभी धनबाद संसदीय क्षेत्रों में डोर टू डोर पांच न्याय गारंटी का अभियान शुरू करेगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि मैं खुद युवा कांग्रेस से पदाधिकारी रह चुका हूं और युवाओं का दर्द समझता हूं एक सभ्य,सशक्त व मजबूत समाज के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका होती हैं, युवा कांग्रेस की रीड की हड्डी है युवा पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है युवा कमर कस लें मौजूदा हालात में हमें आगे आकर लोकतंत्र व संविधान को बचाना है, देश के संविधान पर मोदी के फासीवादी शासन द्वारा घातक हमला किया जा रहा है मोदी के खरीदे हुए गुलाम संविधान को फिर से लिखने और डॉक्टर बी आर अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की मौलिक नैतिकता और सिद्धांतों को मिटा देने की एक घिनौनी साजिश कर रहे हैं 400 पार का खोखला नारा और कुछ नहीं बल्कि हमारे संविधान द्वारा सुनिश्चित सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक न्याय को खत्म करने की साजिश है यह हर भारतीय के अधिकारों पर घातक हमला है एक और मोदी भारत के सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक ताने -बाने पर हमला कर रहा है पानी दूसरी और कांग्रेस की घोषणा पत्र अधिकारों को बनाए रखने और सामाजिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए जनगणना का वादा कर रहा है आगामी लोकसभा चुनाव सिर्फ दो राजनीतिक विचारधाराओं के बीच की लड़ाई नहीं है भारत के संविधान और उनके अंतर्गत सिद्धांतों को बचाने की लड़ाई है
हमारा संविधान देश और प्रत्येक देशवासियों की रक्षा करता है संविधान की रक्षा की इस लड़ाई में युवाओं को आगे आकर संविधान विरोधी साजिशों के बारे में देश के हर नागरिक को अवगत कराना है तभी जाकर हम देश के संविधान की मिलकर रक्षा कर सकते हैं भाजपा का चाल,चेहरा और चरित्र उजागर हो चुका है आगे उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 15 वर्षों से धनबाद लोकसभा क्षेत्र सबसे अमीर खनिज संपदा क्षेत्र जिसके कोयले से पूरा देश जगमगाता है ।
लेकिन आज धनबाद लोकसभा क्षेत्र में डीवीसी के द्वारा निर्बाध बिजली न देने के कारण यहां के उद्योग एवं लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बड़े-बड़े आउटसोर्सिंग होने के बावजूद भी बेरोजगारी चरम पर है प्रदूषण से लेकर हर तरह की समस्याओं से जूझ रहा है जाम की समस्या फ्लाईओवर न होने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
धनबाद की जनता आशीर्वाद देती है तो इन सबों का क्रियान्वयन प्राथमिकता आधार पर किया जाएगा कार्यक्रम मैं युवा कांग्रेस के राजीव रंजन कुमार लोकसभा प्रभारी विक्की कुमार जिला उपाध्यक्ष तबरेज खान महासचिव विक्की कुमार कमल शर्मा सूरज वर्मा सोनू यादव राजा खान वसीम खान गुलाम मुक्तांका खुर्शीद अंसारी अरुण दास मजहर आलम अनु अंसारी दीपक यादव टिंकू अंसारी रवि सिंह विशाल महतो राहुल चौहान राजीव पांडे मुस्कान सिंह युसूफ खान कायदे आजम जितेंद्र मोदक गोलू पासवान वसीम खान माइकल खान इत्यादि हजारों युवा कार्यकर्ता उपस्थित है ।