‘
धनबाद। धनबाद लोकसभा क्षेत्र के जुझारू कांग्रेस की युवा प्रत्याशी अनुपमा सिंह का जनसंपर्क की शुरुआत आज सुबह 9:00 जामाडोबा जीतपुर बस्ती से कलश यात्रा में सम्मिलित होकर जनता श्रद्धालुओं, का आशीर्वाद प्राप्त किया उपस्थित लोगों में प्रत्याशी के प्रति जो उत्साह देखने को मिला वो अभिभूत करने वाला था भक्त जनों ने महागठबंधन की जीत का भरोसा दिलाया सत्कार करते हुए अनुपमा सिंह ने लोगों का स्नेह प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया

आभार व्यक्त किया धनबाद लोकसभा के निरसा विधानसभा में एगारकुंड प्रखंड के गोपालपुरा पंचायत ,काली पहाड़ी पुरब पंचायत पोटाडीहा आदिवासी गांव कुमारधुबी चिरकुंडा आदि क्षेत्रों में जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया गया लोग नारे लगा रहे थे धनबाद में आतंक राज नहीं अनुपम राज चाहिए धनबाद का सांसद कैसा हो अनुपमा सिंह जैसा हो कुमारधुबी गुरुद्वारा में मथा टेका आशीर्वाद लिया सिख समाज ने भी अभिनंदन किया आदि क्षेत्र संघन जनसंपर्क चलाया क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलते ही धरातल पर विकास करके दिखाया जाएगा इस दौरान चिरकुंडा चौक मैं देश के अमर शहीदों की प्रतिमा ऑन को माल्यार्पण कर नमन किया कई जगह संबोधित करते हुए अनुपमा सिंह ने कहा कि आज मात्र 4 साल में ही कांग्रेस की झारखंड में गठबंधन की सरकार व्यापक पैमाने पर जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं और उनका ऑन स्पॉट शिविर लगाकर लाभ दिया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति योजना के लाभ लेने से वंचित न रहे आज हमारी सरकार ने पंचायत को प्राथमिकता दी साथ ही योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने उन्हें आर्थिक सामाजिक मानसिक एवं भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए खड़ी है

हमारी सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 5 लाख नए ग्रीन कार्ड बनाने का काम कर रही है मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ सर्वजन पेंशन योजना का लाभ किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ सीएमइजीपी का लाभ सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया जा रहा है हाल ही में हमारी सरकार ने झारखंड का सबसे लंबा पुल 55 करोड़ की लागत से निरसा से जामताड़ा को जोड़ने वाली बारबेंदिया पुल का शिलान्यास किया जो विकास का जीता जागता उदाहरण है पिछले भाजपा की सरकारों ने पन्द्रह वर्ष बिता दिया लेकिन यह पुल का निर्माण नहीं करा पाई केवल लूट खसोट की गई जिसके कारण कई ग्रामीण लोगों की जान चली गई जिसके कारण यहां की जनता और जामताड़ा की जनता को भारी समस्याएं झेलनी पड़ रही है लेकिन हमारी सरकार आते ही इन चार वर्षो में ऐतिहासिक जन कल्याणकारी कार्य कर रही है आने वाले समय में अगर जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा तो भय मुक्त वातावरण एवं समृद्ध धनबाद बनाने का काम करेंगे साथी धनबाद की ज्वलंत मांगों को प्रखरता से संसद में धनबाद की आवाज बनकर उठाऊंगी चाहे वह एम्स का मामला हो चाहे वह ट्रेन का मामला हो ओके जानकारी जिला प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने दी