आपके विश्वास का खून देकर भी ऋण चुकाऊंगा – ढुल्लू महतो

Local

धनबाद। निरसा की धरती पर धनबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो का घटवार / घटवाल आदिवासी महासभा निरसा द्वारा स्वागत सह अभिनंदन समारोह किया गया। निरसा विधायक श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता के साथ माननीय प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो शामिल हुए । जहाँ महासभा द्वारा संयुक्त रूप से 101 किलो का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और अपना प्रचंड जन समर्थन देते हुए ऐतिहासिक विजय दिलाने का संकल्प लिया।
समारोह में उपस्थित महासभा के लोगों को नमन करते हुए माननीय श्री ढुलू महतो जी ने कहा कि आपलोगो का स्नेह और आशीर्वाद को देखकर मैं आपलोगो को ये विश्वास दिलाता हूँ कि इस स्नेह को आपका भाई आपका बेटा कभी टूटने नहीं देगा और जरुरत पड़ने पर महासभा के एक एक लोगों के लिए अपना शरीर का खून भी देने से पीछे नहीं हटेंगे मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष राय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *