भूली। बढ़ती गर्मी के साथ लोगों को जल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जल श्रोत के सूखने के कारण लोगों को पानी की समस्या हो रही है। भूली के आजाद नगर में लोगों को जल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुमेश कुमार साव ने बताया कि जैसे जैसे तापमान चढ़ रहा है लोगों को पानी की घोर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है। ऐसे में आजाद नगर के विभिन्न हिस्सों में खराब चापानल को ठीक कराने का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम को खराब चापानल ठीक कराने को लेकर अवगत कराया गया था। जिसके बाद नगर निगम द्वारा आजाद नगर में उन चापानल को ठीक कराया गया । चापानल ठीक होने से स्थानीय लोगों को इस भीषण गर्मी में जरूर राहत देगी।
