धनबाद । धनबाद लोकसभा इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के प्रचार प्रसार में संघन जनसंपर्क अभियान पुटकी मोड़ स्थित पुटकी होटल नवनीत के प्रांगण मे बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई
केंदुआ करकेन्द स्थित सत्संग भवन के प्रांगण में बेरमो विधायक जय मंगल सिंह का पुटकी मोड़ स्थित नवनीत होटल के समीप जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया
धनबाद प्रखंड कांग्रेस कमेटी के नगर कांग्रेस के अगवाई में प्रमुख कांग्रेस जनों एवं बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिसमें अनुपमा सिंह की रिकॉर्ड तोड़ जीत हेतु रणनीति तैयार की गई इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए जय मंगल सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जिस तरह से हमारे राज्य के की निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में बंद कर दिया है यह तानाशाही की सारी हरी हदों को पार करने वाला है आज देश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है मोदी सरकार नौकरी देना नहीं चाहती सी पुलिस रेल में लगभग 30 लाख नौकरी रिक्त हैं 10 लाख तो सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के पद रिक्त खाली हैं कांग्रेस का यह वादा है सत्ता संभालते ही 30 लाख पद भरे जाएंगे इस योजना का नाम ही भरती भरोसा है
मोदी सरकार सिर्फ अन्याय ही कर रही है आर्थिक अन्याय सामाजिक अन्याय कन्या सामाजिक अन्याय किसानों के खिलाफ अन्याय बेरोजगारी युवकों के खिलाफ अन्याय इसका सिर्फ एक ही उपाय है जाति जनगणना और इकोनामिक सर्वे जो इंडिया एलाइंस सरकार करेगी और सभी को उसका हक दिलाएगी दस साल अन्याय काल बना मोदी सरकार के स्टार्टअप और मेक इन इंडिया का कोई फर्क नहीं पड़ा इसका फायदा सिर्फ दो-तीन परसेंट मोदी मित्रों को मिला
कांग्रेस की अगवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो युवा रोशनी के तहत पाॅच हजार करोड का फंड हर जिले को स्टार्टअप के लिए दिया जाएगा इसका लाभ गरीब बेरोजगार उठा सकें आज कोलियरी क्षेत्र में लगातार मजदूर वर्ग के साथ शोषण किया जा रहा है जिसकी लड़ाई लगातार हमारी यूनियन कर रही है और मजदूरों के हित में उनके हक और अधिकार को दिलाने में लड़ रही है आज धनबाद को एक अव्वल जिला बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे यह हम लोगों का वादा है इसलिए एक बार गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह को आशीर्वाद के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान करें जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा धनबाद का संपूर्ण विकास कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ही कर सकती है एक बार उन्हें मौका देकर जिनके पास विजन है कुछ करने की। उक्त जानकारी प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने दी