सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान के तहत प्रभात फेरी

Local

कतरास। ईस्ट बसुरिया क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय निछानी में सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ कार्यक्रम के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमे स्कूली छात्राओं ने सीटी बजाकर अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को स्कूल भेजे।
झारखंड सरकार द्वारा सभी स्कूलों में सीटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान के तहत अभिभावकों को प्रेरित करने और स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया है।
मौके पर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राम ने बताया कि सरकार के आदेश पर एक घंटा का सोशल मीडिया अभियान चलाया गया। जिसमे स्कूली छात्रों ने सीटी बजा कर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस अभियान के माध्यम से अभिभावकों को प्रेरित किया गया कि अपने बच्चों को अवश्य स्कूल भेजे। शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर छात्रों में भी काफी उत्साह दिखा। इसका व्यापक असर होगा और अभिभावक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजेंगे।
मौके पर रफी अहमद, भृगु रजक, अजय कुमार विश्वकर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *