मानवाधिकार सहयोग संघ ने लिया सड़क निर्माण में अनियमितता पर संज्ञान

Local


भूली। भूली के आरा मोड़ से झारखंड मोड़ तक 9 करोड़ की लागत से बनी सड़क के ठीक ठाक रहते उसी सड़क पर चार करोड़ की लागत से सड़क निर्माण पर मानवाधिकार सहयोग संघ ए डी सी ए ने स्वतः संज्ञान लेते हुए धनबाद उपायुक्त से जांच का आग्रह किया है।
मानवाधिकार सहयोग संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने धनबाद उपायुक्त को पत्र लिख कर आरा मोड़ से झारखंड मोड़ तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ को जांच के दायरेe लाने का आग्रह किया है। डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि हाल में मीडिया में सड़क के ऊपर सड़क बनाने और स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए उपायुक्त से जांच की मांग की है। प्रथम दृष्टया यह मामला सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार, सरकारी पैसे का दुरुपयोग और गुणवत्ता में कमी कर लूट का मामला प्रतीत होता है। इसकी जांच होनी चाहिए और वास्तविक स्थिति जनतांत्के सामने आना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो मानवाधिकार सहयोग संघ ए डी सी ए सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होगा।
उपायुक्त को मांग पत्र देने के दौरान धनबाद समाहरणालय में डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा के साथ अमरजीत कुमार सत्यम, जगदीश प्रसाद राय, अमरदीप कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *