धनबाद। इंडिया गठबंधन कि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का सघन दौरा बस्ताकोला मे स्थापित आदमकद प्रतिमा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर किशन साहू पहलवान को नमन माल्यार्पण कर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की मजदूर नेता नगीना पासवान के प्रतिमा पर माल्यार्पण का नमन किया बस्ताकोला कोलियरी में जनसंपर्क किया नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 44 के साउथ झरिया में जनसंपर्क अभियान बिहार टॉकीज से लेकर इंदिरा चौक होते हुए ऊपर कुल्ली शमशेर नगर तत्पश्चात मनोज महतो एवं संजय महतो के द्वारा दुर्गा मंडप के पास बैठक जनसंपर्क तथा वह आजसू पार्टी छोड़कर सैकड़ो लोगों ने आज कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के हाथों से कांग्रेस का दामन थामा कोलफील्ड होटल हीरापुर में एससी एसटी ग्रुप के लोगों बैठक कर झरिया ईदगाह ऊपर कुली में फरीद मलिक झामुमो कि अध्यक्षता में जोड़ा पोखर में बैठक जनसंपर्क गोविंदपुर डाक बंगला बलियापुर रोड नियर जयपुर 3 मुर्गाबानी पंचायत से मुर्गा बनी चटाल कॉल दरबार पंचायत गोर गोरो बस्ती में बैठक जनसंपर्क किया गया जनसंपर्क एवं बैठक को संबोधित करते हुए अनुपमा सिंह ने कहा की भाजपा ने कैसे प्रत्याशी को तारा है जिसका अपराध का ग्राफ हाफ सेंचुरी लगा चुका है गरीब की सहाय पिछड़ी जाति के मजदूरों पर जबरन जमीन कब्जा करना भयादोहन प्रताड़ित करना व्यापारिक वर्ग एवं मजदूरों पर शोषण करने का इतिहास है ऐसे अपराधिक प्रविष्ट व्यक्ति को धनबाद संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी बनाकर लोकतंत्र के मंदिर में भेजना लोकतंत्र के अवमूल्यो पर कुठाराघात है धनबाद जिला कोयले की राजधानी के नाम से जाना जाता है जहां शिक्षित प्रतिष्ठित व्यावसायिक बुद्धिजीवी एवं मजदूर वर्ग रहते हैं आज जो परिस्थितियों दिखाई दे रही हैं वह आम जनता के लिए बहुत चिंता नहीं है यह चुनाव जहां देश के संविधान लोकतंत्र को बचाने का है वही बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ भी है आज इंडिया गठबंधन के घटक दाल मिलकर के ऐसे तानाशाह तथा संवैधानिक शक्तियों का दुरुपयोग के खिलाफ देश हित में आवाज उठा रही है लड़ाई लड़ रही है धनबाद हिंदुस्तान की आर्थिक नगरी कही जाती है लेकिन आज यहां के नौजवान भूखे मर रहे हैं कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने धनबाद को हमेशा ही प्राथमिकता देते हुए धनबाद क्षेत्र में कई पब्लिक सेक्टर का निर्माण किया सर्वप्रथम पंडित नेहरू ने देश का सबसे पहले सिंदरी का खाद्य कारखाना धनबाद को दिया साथ साथ ही साथ कोलरियों का राष्ट्रीयकरण इंदिरा जी ने किया राष्ट्रीयस्तर के कई संस्थान बनाए आईएसएम सीएमआरआई सीएफ आर आई सीएमपीडीआई डायरेक्टर जनरल ऑफ़ माइंड सेफ्टी आदि कई राष्ट्रीय स्तर के संस्थान बनाए आज भाजपा सरकार इसे पंगु बना रही है ऐसे में धनबाद जिले को बचाना है जनता का प्यार आशीर्वाद मिला तो ऐसे दहशतगर्दो की दहशत नहीं चलने दूंगी
आज भाजपा के शासनकाल के गलत नीतियों के कारण है देश आज आर्थिक संकटों से जूझ रहा है अच्छे दिन का वादा करके भाजपा सरकार ने लोगों को छलने का काम किया हैं जो निवृत लोग जिन्हें पेंशन नहीं मिलती और केवल अपनी फिक्स डिपाजिट के ऊपर मिलने वाले ब्याज पर जीते है उनकी हालत बहुत ही खराब कर दी है इस सरकार ने पहले फिक्स्ड डिपॉजिट के ऊपर सालाना ब्याज 14% ब्याज मिलता था आज है सालाना ब्याज 7% से भी कम कर दिया गया है पेट्रोल और डीजल की बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है गैस के दाम सब्जी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं महंगाई 20 से 25 परसेंट की रफ्तार से बढ़ रही है और प्रति व्यक्ति आय घटती जा रही है ऐसे में बुजुर्ग लोगों का जीना दूभर हो गया युवाओं को जात पात भेदभाव कर लड़ाया जा रहा है आज देश का 80% युवा अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है बेरोजगारी चरम सीमा पर है किसान आत्महत्या कर रहे हैं व्यापारी वर्ग अभी तक नोटबंदी और जीएसटी से ऊपर नहीं पाया है आज के जनसंपर्क अभियान में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह राशिद रजा अंसारी नवीन सिंह सतपाल सिंह ब्रोका महेंद्र पासवान गायत्री पासवान रत्नेश यादव पिंटू तुरी बाबू अंसारी सूरज वर्मा आरिफ खान मोहम्मद फैज गौतम पासवान मुनमुन सिंह राजेश सिंह बंटी राखी गणेश बहादुर श्याम साव उर्फ मिनी साव दीपू साव मनोज साव आदि थे ।
