धनबाद का विकास अनुपमा सिंह के नेतृत्व में संभव – रूबी खातून

Local

गोविंदपुर। धनबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के जीत को लेकर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की महासचिव रूबी खातून के नेतृत्व में गोविंदपुर क्षेत्र में गोविंदपुर ईदगाह मोहल्ला, अमरपुर, अमलाटांड में जन संपर्क अभियान चलाया गया। कांग्रेस के विचारधारा और लोकसभा चुनाव को लेकर पांच न्याय से लोगों को अवगत कराया गया। गली गली घर घर जाकर लोगों को कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को हाथ का बटन दबा कर वोट देने की अपील की गई।
मौके पर रूबी खातून ने कहा कि धनबाद का विकास पिछले कई दशक से बाधित रहा है। धनबाद के प्रतिनिधि ने कभी धनबाद के विकास को लेकर कुछ नही किया। जिसका खामियाजा धनबाद वासी भुगत रहे हैं। एयरपोर्ट, एम्स अस्पताल धनबाद से छीन गया मगर धनबाद के प्रतिनिधि ने एक शब्द नही कहा। धनबाद का विकास अब अनुपमा सिंह के नेतृत्व में ही संभव है और इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को वोट देकर धनबाद के समुचित विकास की गारंटी ले सकते हैं।


जन संपर्क अभियान में मुख्य रूप से जिला सचिव सह सिंदरी विधानसभा प्रभारी हेमंती जयसवाल ने कहा कि भाजपा का विकास व्यक्ति केन्द्रित है जबकि कांग्रेस की विचारधारा जन कल्याण का है। धनबाद की जनता के पास इस बार अच्छा मौका है जब विकास के लिए अनुपमा सिंह का समर्थन करें और हाथ का बटन दबा कर अनुपमा सिंह को सांसद बनाएं।

मौके पर शकीला खातून, आमना खातून, रशीदा परवीन, रीना खातून, सुल्ताना खातून, नूरजहां खातून, गुड़िया देवी आधी शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *