कतरास। कतरास के कांको मठ लालचक निवासी गरीब सिंह ने धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक से अपना जमीन बचाने को लेकर आवेदन दिया है। गरीब सिंह ने अपने आवेदन में बताया है कि लालचाक का रहने वाला सुभाष सिंह और माथडीह का रहने वाला सिकंदर गोप ने 9 जनवरी को मजदूरी जाने के क्रम में उसे मांझी टोला काम का लोग दिखा कर ले गया और वहां खिला पिला कर नशे की हालत में धनबाद निबंधन कार्यालय ले जाकर 29.50 डिसमिल जमीन लिखवा लिया।
गरीब सिंह ने अपना जमीन वापस पाने के लिए गुहार लगाई है। गरीब सिंह को जमीन के एवज में कोई पैसा भी नहीं दिया गया है।
