आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा सिंह का तूफानी जनसंपर्क अभियान धनबाद लोकसभा के बोकारो जिला से होते हुए धनबाद सखी कुंज अपार्टमेंट मटकुरिया में मारवाड़ी समाज की महिलाओं के साथ बैठक कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उपस्थित सभी को अपने विजन के बारे में बताया साथ ही साथ धनबाद की ज्वलंत समस्या पर चर्चा किए अनुपमा सिंह ने कहा कि अच्छे कॉलेज नहीं है आज बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता है रोजगार के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है इतने बड़े आउटसोर्सिंग में होने के बावजूद यहां के युवा बेरोजगार हैं जाम की भारी समस्या है विभिन्न मेट्रोपॉलिटन सिटीज के लिए यहां से ट्रेन नहीं है एयरपोर्ट नहीं है अच्छे हॉस्पिटल नहीं है मुझे एक बार आशीर्वाद दें आपकी उम्मीदों पर पूर्ण रूप से खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने कहा कि हमारी आपको शुभकामनाएं आशीर्वाद और जीत कर आप आए हम फिर आपका स्वागत करेंगे क्योंकि आप संसद के लिए योग्य हैं मौके पर महिला समिति की अध्यक्ष शारदा बाजाज सचिव सुधा खेतान किरण गोयनका निर्मला तुल्सयान सहित अन्य समाज के प्रबुद्ध महिलाएं थी प्रभात सुरोलिया लिया राजेश्वर सिंह यादव सहित अन्य थे

यहां से धनबाद नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 27 भिसतीपाड़ा एच ई स्कूल हनुमान मंदिर के सामने धनबाद विधानसभा के बारामुडी बाबूडीह खटाल में जनसंपर्क युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव मदन राम एजाज अहमद रिजवी किशोर रावत संतोष महतो आदि थे फूसबंग्ला में महेंद्र बाबू मीनू आप पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होते हुए

डिगावाडीह 10 नंबर इंडिया गठबंधन के घटक दल कार्यालय के समीप नुक्कड़ सभा एवं आम पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक झरिया प्रखंड के भंवरा 6 नंबर 7 नंबर जहाजटांड बाजार होते हुए जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा ट्राफिक कालोनी पाथरडीह दुर्गामंदिर के समीप नुक्कड सभा जामाडोबा हॉस्पिटल के बना बगल में रंजनपुर बरकीटांड आदि स्थानों पर जनसंपर्क अभियान जारी है

हर जगह लोगों का जनसेवा के उमड़ रहा है प्यार आशीर्वाद महिला सशक्तिकरण की दिशा की ओर लोग अभिनंदन कर रहे हैं वह चाहते हैं की धनबाद धनबाद में गरीबों आदावासियों दलित और पिछड़ों की न्याय पूर्ण भागीदारी को सुनिश्चित करने और उनके हकों की सुरक्षा एवं माफिया राज के चुंगल से मुक्त कराना और कांग्रेस की घोषणा पत्र में पांच न्याय पच्चीस गारंटीयों का लाभ दिलाना यही अनुपमा की गारंटी है