धनबाद। धनबाद लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने खेरकाबाद 5 नंबर, 6 नंबर और 10 नंबर क्षेत्र में सघन जन संपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर कहा कि जो क्षेत्र का विकास कर सके जो आपके सुख दुःख में साथ खड़ा हो। मतदान विकास के नाम पर कीजिए। खेरकाबाद के लोगों को पिछले कई दशकों से पानी सड़क की योजना से वंचित रखा गया । झूठा भरोसा देकर नातकीय स्थित में छोड़ दिया गया है। अगर जनता का आशीर्वाद रहा तो खरीकाबाद में जितने के एक महीना के अंदर जल समस्या का समाधान करूंगी।

स्थानीय लोगों ने लक्ष्मी देवी का समर्थन करने का फैसला लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से हमे वंचित किया गया। जब कभी भी यहां कोई नेता आया झूठा आश्वासन देकर गया। जबकि लक्ष्मी देवी कई अवसर पर खेरकाबाद में समस्या समधन को लेकर पहुंचती रही हैं।
मौके पर रोहित बार्मिकी, सुनील दास, रघुनाथ दास, बांटी कुमार, कुन्दन चौहान, रिंकू कुमार, लालती देवी, मोनिनी देवी, संदीप कुमार पासवान आदि मौजूद थे।