धनबाद। धनबाद के विकास के लिए आई हूं। उक्त बातें धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने नामांकन के बाद कही। लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद को बेईमानी के दीमक ने जकड़ लिया है। धनबाद के आम भोली भाली जनता के साथ धोखा किया गया है। विकास के नाम पर जनता को ठगा गया है। एक ही पार्टी जहां सालो से धनबाद पर कब्जा जमाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रहा है।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि यह मेरी गारंटी है कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलने के बाद जल समस्या , बिजली की किल्लत पर काम सुरु कर दिया जायेगा। धनबाद की जनता को पर्याप्त पानी बिजली मिलेगा। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाया जाएगा। महिला हेल्प डेस्क की शुरुवात कर महिला उत्पीड़न और महिला हिंसा से बचाव को लेकर कार्य किया जायेगा। धनबाद के युवाओं को धनबाद में ही रोजगार की पुख्ता इंतजाम किया जायेगा।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद को कुछ लोगों ने दीमक की तरह खोखला बना दिया है और युवाओं को अपराध के दलदल में धकेल दिया है। जिसे रोजगार सृजन के साथ अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा।
