भूली। भूली नगर ओबीसी कांग्रेस कमेटी की ओर से भूली ओबीसी नगर अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में वाल्मीकि नगर में, लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक की गई बैठक में मुख्य रूप से धनबाद जिला ओबीसी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम रवानी उपस्थित हुए प्रीतम रवानी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है विकास की बात करने वाली मोदी सरकार आज देश को विनाश की ओर ले जा रही है पिछले 10 वर्षों से धनबाद विकास की बाठ जो रहा है, हमें कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से विजय बनाना है हाथ ही बदलेगा हालात। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सह प्रभारी , दिनेश यादव जिला महासचिव सह प्रभारी गंगा वाल्मीकि , भूली ओबीसी नगर अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल भूली एससी विभाग नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, शशि मेहता ,दीपक वाल्मीकि, मोहम्मद उस्मान अजीत महतो परमेश्वर रविदास अजीत कुमार राणा , अमर शर्माचंद्रिका चौहान भारत वाल्मीकि दशरथ ठाकुर किशन कुमार, शिवनंदन चौहान छेदी नोनिया सुनील सिंह मिंटू खान
