भाजपा के सजायाफ्ता प्रत्याशी से शिक्षित महिला कि लड़ाई – अनुपमा सिंह

Local


धनबाद। इंडिया महागठबंधन कि कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा सिंह का तूफानी दौरा जामाडोबा स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के रीजनल ऑफिस के आवासीय कार्यालय जोड़ापोखर में आए हुए लोगों सहयोगी दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं समाजसेवियों एवं गण्यमान्य लोगों से मिलकर एवं झारखंड किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी किन्नर से उनके आवास में मिलकर हाल-चाल जानकर आशीर्वाद प्राप्त किया धनबाद विधानसभा अंतर्गत बारामुड़ी नवाडीह में बिरसा मुंडा पार्क के पास चर्च जाकर वहां श्रद्धालुओं से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया इंडिया मां गठबंधन के सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सहयोगी साथियों क्षेत्रीय नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं दर्जनों सभाएं धनबाद लोकसभा के निरसा विधानसभा क्षेत्र में निरसा प्रखंड के बरबिंदया में इंडिया महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन उपचिड़िया गांव में सभा भागाबाॅध रंगामटिया गांव में सभा चरघरा गांव में सभा बेनागोरिया गांव में गुनडवा मोड में सभा पाॅडराबेजड़ा गांव में सभा विद्यापति भवन नियर लॉ कॉलेज धनबाद में विद्यापति समिति के साथ बैठक बलियापुर प्रखंड के बेलगड़िया टेंपो स्टैंड के समीप जनसंपर्क बलियापुर प्रखंड में बेलगड़िया फेस वन नंबर में जनसंपर्क बलियापुर प्रखंड के बेलगाड़ीया फेस 3 नंबर में जनसंपर्क उपरोक्त सभाओं को संबोधित करते हुए अनुपमा सिंह ने कहा बाघमारा क्षेत्र से कई महिलाओं ने और लोगों ने बताया कि ढुल्लू महतो के आतंक चाल चरित्र और चेहरे के बारे मुझे पता है कि ढुल्लू महतो के खिलाफ कोई भी कुछ बोलता है या उसके खिलाफ आवाज उठाता है तो ढुल्लू महतो अपने विरोधियों के लिए ऐसा ग्रुप रखा हुआ है जिसके तहत से वो उन लोगों के खिलाफ फर्जी यौन उत्पीड़न एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा देता है जिस के चलते उनके खिलाफ कोई भी आवाज उठाने लडने के लिए तैयार नहीं कुछ ऐसा ही मामला पूर्व सांसद गिरिडीह के रविंद्र पांडे पर किया गया था उसके बाद सामाजिकगण एवं बियाड़ा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा के बेटे के खिलाफ विनय सिंह पर आरोप लगाया गया था ढुल्लू महतो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा सोमनाथ चटर्जी ने जब रांची हाई कोर्ट में किया तो उन पर भी फर्जी मुकदमा दर्ज कर भयादोहन किया था बाघमारा में ऐसे दर्जनों उदाहरण भरे पड़े हैं ऐसे में नारी शक्ति के रूप कांग्रेस पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है जिसे मैं अपने कार्य शैली से आप लोगों के हर सुख दुख में खड़ा उतरूंगी ।

आज मैं जनसंपर्क में जहां भी जा रही हूं जनता मुझे यह कह रही है धनबाद को अब आप ही बचा सकती हैं रंगदारी से गुंडा टैक्स से अन्यथा अगर ऐसा व्यक्ति धनबाद में आ गया तो यही प्रचलन धनबाद में भी चल पड़ेगा जिसका कोई भी नेता विरोध नहीं कर पाएगा ऐसे में धनबाद भय भूख भ्रष्टाचार के आगोश में चला जाएगा व्यापारीगण पलायन करने लगेंगे और धनबाद अस्थिर होकर जल उठेगा हमारी लड़ाई ऐसे भाजपा के प्रत्याशी के साथ है जिन पर पच्चास से ज्यादा मुकदमे हैं हमारी लड़ाई सजायाफ्ता ढुल्लू महतो से है जिसे प्रशासन से लेकर के चुनाव आयोग को भी दिगभ्रमित करने का काम किया हैं लेकिन जनता सब कुछ जानती है अब जनता बुलेट का जवाब बैलट से देगी इसलिए आने वाले चुनाव में सोच समझकर अपने प्रत्याशी को समझे और तरक्की को चुने रोजगार की समस्या हो या महंगाई की मार हर एक का समाधान करेगी कांग्रेस सरकार लोकसभा क्षेत्र के लोगों की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए मैं हमेशा तात्पर रहूंगी विकास और तरक्की का वचन आपको देती हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *