धनबाद। धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने लोयाबाद आंबेडकर चौक में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को नमन किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद के विकास को लेकर कुछ नही किया गया। धनबाद में गरीब, पिछड़े, दलित , वंचित वर्ग को कोई लाभ नहीं मिला। मोदी सरकार से अच्छे दिनों का सपना दिखा कर इस वर्ग को ठगने का काम किया। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने जो अधिकार गरीबों पिछड़ों दलितों को दिया उसे भाजपा सरकार ने वंचित कर चंद लोगों के लिए कार्य किया।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद का विकास चाहिए, गरीबों पिछड़ों को अधिकार चाहिए तो भाजपा कांग्रेस के झांसे में नहीं आना है।
लक्ष्मी देवी ने जनता से आशीर्वाद मांगा और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
मौके पर सुनील पासवान, पप्पू पासवान, देवेंद्र पासवान, मंटू पासवान, रंजित पासवान, राजू पासवान,दिलीप सिन्हा, लालती देवी, सुमित्रा वर्मा आदि मौजूद थे।
