भूली। भूली नगर एससी विभाग की बैठक भूली नगर ए ब्लाक वार्ड नंबर 16 में नगर अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को अधिक से अधिक वोट दिलाने के रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक उपरांत बीजेपी के किशन कुमार ने बीजेपी छोड़ कर घर वापसी की और कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। किशन कुमार के साथ लखदेव राम आजाद रंजन, दशरथ ठाकुर ने भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। मौके पर किशन कुमार ने कहा कि बीजेपी पार्टी का करनी कथनी में फर्क है मैं आज कोग्रेस घर वापसी कर रहा हूं।
मौके पर भूली प्रभारी सह जिला महामंत्री गंगा वाल्मीकि, भूली ओबीसी नगर अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल , शशि कुमार अजीत कुमार राणा , गणेश वाल्मीकि , प्रेम कुमार, चंद्रिका चौहान आदि मौजूद थे।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को वोट दिलाने के रणनीति पर चर्चा की गई। पूर्व में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में गए किशन कुमार अपने समर्थकों के साथ घर वापसी की। भूली क्षेत्र में कांग्रेस लीड करेगी aut धनबाद में भारी मतों से अनुपमा सिंह की जीत दर्ज होगी।
