विवेकानंद जी के विचारों पर चलने का आह्वाहन किया गया

Local

नृत्य संगीत के साथ स्वामी विवेकानंद की 161 वी जयंती धूमधाम से मनाया गया

कतरास। तेतुलामारी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्वामी विवेकानंद के 161 वी जयंती धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष फूल बाबू और कोषाध्यक्ष राहुल कुमार ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर अपना मंतव्य रखा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बहनों ने इस अवसर पर नृत्य संगीत के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द के विचारों को प्रस्तुति दी। विद्यालय में पुरातन भाई बहन ने भी स्वामी विवेकानन्द के विचारों पर प्रकाश डाला और विद्यालय के विकास को लेकर विचार साझा किया।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के संस्थापक विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द की 161 वी जयंती विद्यालय प्रांगण में धूमधाम के साथ नृत्य संगीत की प्रसूति और स्वामी विवेकानन्द के विचारों के साथ मनाया गया। छात्र जीवन में ब्रह्मचर्य और अध्यात्म का पालन सफलता की कुंजी है और युवाओं को अपने राष्ट्र निर्माण में मन से तन से पूर्ण समर्पण के साथ योगदान देना चाहिए।
इस वरसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भाई बहन के साथ पुरातन भाई बहन और शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *