भूली। 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भूली बी ब्लॉक स्थित पतंजलि योग केंद्र में आयोजित सामूहिक योग शिविर में मानवाधिकार सहयोग संघ ए डी सी ए के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा को योग संस्था युवा भारती के झारखंड मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, राज किशोर पासवान, योग शिक्षिका बिंदिया देवी, योग शिक्षक विजय रजक, राजेश्वर कुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह पृथ्वी को पर्यावरण संतुलित रखती है वैसे ही मानव शरीर को योग संतुलित रखता है। मानव अगर अपने जीवन में योग का पालन करे तो कई बीमारियों से लड़ सकता है और बीमारियों से जीत सकता है। मानव शरीर में हिमोग्लोबिन की कमी से होने वाले खतरे को अनुलोम विलोम , प्राणायाम और सर्वांगासन जैसे योग के जरिए लाल रक्त कोशिकाओं को उत्तेजित कर रक्त परिसंचरण को प्रभावी बनाता है।
रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि योग हमारी परंपरागत धरोहर है जिसे आज 117 देशों ने स्वीकार किया है। भगवान शिव को पहला योगी और आधुनिक योग का जनक गुरु पतंजलि को माना जाता है।
