धनबाद। धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने निरसा विधानसभा का दौरा किया। लक्ष्मी देवी जन आशीर्वाद लेने के लिए गांव गांव घर घर पहुंच रही हैं। लक्ष्मी देवी धनबाद के विकास के लिए वोट मांग रही हैं।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद के विकास को लेकर कभी गंभीरता से कार्य नही किया गया। एयरपोर्ट एम्स अस्पताल सब लूटा दिया। धनबाद सबसे ज्यादा रेलवे को राजस्व देता है लेकिन रेल सेवा भी धनबाद को सही से नही मिल रहा है। कोई भी अच्छा ट्रेन धनबाद को नही मिला। जनता पानी बिजली के लिए त्राहिमाम कर रही है। आवास और शौचालय योजना को कागज पर बैठा कर दलाल मलाई खा गए। संविदा पर कार्य करने वाले आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, रसोइया सब सरकार की गलत नीति का खामियाजा भोग रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी प्रतिनिधि नही आता है। समाज में गतिबो वंचितों पिछड़ों को देखने सुनने वाला कोई नहीं है।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि अगर जनता आशीर्वाद और समर्थन दे तो धनबाद की समस्या का हल संभव है।
मौके पर चितरंजन कुमार, भागीरथ कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।
