धनबाद। धनबाद लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी देवी मंगलवार को लोहरडीह नीचे कुल्ही और ऊपर कूल्ही में जन संपर्क अभियान चला कर लोगों से आशीर्वाद लिया और अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
मौके पर लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद का विकास राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में अवरुद्ध रहा है। धनबाद का विकास चाहिए तो ठोस योजना पर कार्य करने वाले को वोट दीजिए। जुमलाजीवी या झूठे सपने दिखाने वालों को नही।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद की प्रबुद्ध वोटरों से आग्रह है कि अपना मतदान जरूर करें और लक्ष्मी देवी को अपना बहुमूल्य वोट देकर समर्थन करें। मैं धनबाद का विकास करूंगी।
मौके पर दिलीप सिन्हा, संदीप कुमार पासवान आदि मौजूद थे।
