हर महिला की इज्जत हो हर बच्चा हो अपना प्यारा हर हाथों को काम मिले यही है अनुपमा का नारा

Local

धनबाद। धनबाद लोकसभा इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी अनूपमा सिंह का संघन दौरा निरसा विधानसभा के कलियासोल प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलनकलियासोलमोड,सिमुलदांग, पेंड्राराहाट ,शालुकचोपड़ा ,आंखद्वार,बारामुडी, में जनसभा एवं आवासीय कार्यालय जामाडोबा में महागठबंधन कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ जनता दरबार धनबाद विधानसभा के खेरा ,केंदुआडीह नया धोडा कॉलोनी, कुसुंडा पोस्ट ऑफिस के पास दस नम्बर,बारह नम्बर पीट बलहारी में जनसंपर्क बलिहारी ,कच्ची बलिहारी,गाजो पट्टी में जनसंपर्क केंदुआ पुल से केंदुआ बाजार होते हुए केंदुआ चार नंबर तक जनसंपर्क एव नुक्कड सभा भुक्कड़ सभा को संबोधन करते हुए कहा महिलाओं के भीतर मैंने देखा है कि 10 साल की भाजपा सरकार के खिलाफ गरीब आम जनता आम व्यक्ति में दिखा कि उनकी उम्मीद भी खत्म हो गई सपने भी खत्म हो गए विश्वास भी भाजपा में नहीं रहा उज्ज्वल का कनेक्शन देकर सिलेंडर की कीमत तीन गुना बढ़ा दी खाद्यान्न पदार्थ में अप्रत्याशित वृद्धि कर गरीबों के जेब से पैसे निकालने का काम किया हजारों करोड़ों की संपत्तियों को चंद कौड़ियों के भाव अपने अडानी अंबानी मित्रों को दे दिया
पिछले 10 साल में एक भी कोई भी फैक्ट्री तक नहीं लगे आज भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है यही कारण है कि अजित पवार और नवीन जिंदल जैसे लोगों को भाजपा ने शामिल कर लिया धनबाद लोकसभा क्षेत्र में यहा कि जनता-जनार्दन भाजपा से छुटकारा चाहती हैं

झारखंड के खनिज संपदा की लूट हो रही है केंद्र सरकार यहां से खनिज संपदा तो ले जा रही है लेकिन इसकी रायल्टी यहां के लोगों को नहीं दे रही है केंद्र की मोदी सरकार आम लोगों के लिए नहीं बल्कि अडानी और अंबानी के लिए काम करने वाली सरकार है उन्होंने मोदी सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के बैंक खाता फ्रीज कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गाली देना भाजपा सरकार की नियति है यही वजह है कि लोग भाजपा से छुटकारा चाहते हैं भाजपा की नियति को आप लोग समझ चुके हैं मोदी जी केवल भ्रष्टाचारियों एवं दागी व्यक्तियों को टिकट दे रहे हैं जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी वो उतना बड़ा पदाधिकारी इस बार धनबाद लोकसभा की लड़ाई भाजपा कांग्रेस की नहीं यह आम जनता की लड़ाई है जो चाहते हैं कि भय मुक्त धनबाद बने तथा यहां के युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर तलाशने होंगे यहां के ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना होगा धनबाद से माफिया राज के खिलाफ लड़ाई लडूंगी इसलिए आप अपने भविष्य के लिए धनबाद के विकास के लिए इस बार इंडिया महागठबंधन को अपना समर्थन दें सिर्फ पांच वर्षों के लिए नहीं बल्कि जीवन भर आपकी सेवा में समर्पित रहूंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *